Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: दुआ को नमाज में उठे सैकड़ों हाथ,कहा-मौला सूख रही है जमीं,आसमां से बरसा दे रहमत

सेमरियावां।संतकबीरनगर: गर्मी की तपिश से आमजन परेशान हैं।खेतों में धान की फसल सूख रही है।खेत चटक रहें हैं।तेज गर्मी के कारण आवागमन अवरुद्ध सा हो गया है।बच्चों और चौपायों के लिए ये गर्मी अधिक कष्टप्रद है।

शुक्रवार के दिन रहमत की बारिश के लिए सेमरियावां दुधारा क्षेत्र जामा मस्जिदों में नमाज के बाद विशेष सामूहिक दुआ मांगी गई।मदनी मस्जिद सेमरियावां के इमाम कारी नसीरुद्दीन ने नमाजियों से नमाज की पाबंदी करने,अल्लाह से गुनाहों की माफी मांगने , तोबा करने,सदका खैरात करने और रहमत की बारिश हेतु सभी लोगों ने सामूहिक रूप से पांचों वक्त की नमाज में  दुआ मांगने का आग्रह किया।

मौलाना अब्दुल गफ्फार कासमी ने सभी  मस्जिदों में पांचों वक्त नमाज  पाबंदी से अदा करें।साथ ही बारिश के लिए  नमाज में  दुआ मांगने दरखास्त की।अल्लाह रहमत की बारिश नाजिल फ़रमाइए।मुर्दा जमीन को पानी से आबाद फरमाइए।लोगों को, जानवरों को फसल को  जल्दी लाभदायक बारिश फरमाइए।जो हानिकारक न हो।

नमाज जुमा के वक्त हुई बारिश

सेमरियावां दुधारा क्षेत्र में शुक्रवार के जुमा की नमाज के समय तेज हवा गरज चमक के साथ कई दिनों बाद बारिश हुई।मौसम सुहाना हो गया।तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली।बारिश न होने से धान के खेतों में  सूख रहे पौधों को बचाने के लिए  किसान पानी भरने के लिए विवश है।शुक्रवार को दोपहर हुई बारिश से खेतों में हरियाली आ गई।सुखी जमीन में नमी आ गई।किसान बारिश की उम्मीद किए हुए है।

स्कूली बच्चे हुए निहाल 

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जफीर अली ने बताया कि दो तीन दिन से तेज गर्मी के चलते स्कूली बच्चे बहुत परेशान थे।

शुक्रवार के दिन तेज गर्मी से स्कूलों में परेशान थे।पसीना पसीना हो रहे थे।स्कूलों में चल रहे पंखे भी गर्मी से छुटकारा नहीं दिला पा रहे थे।एक बजे के बाद तेज हवा,गरज के साथ हुई बारिश से मौसम कूल कूल हो गया।छुट्टी की घंटी बजते ही मौसम का आनंद लेते हुए स्कूली बच्चे घर को रवाना हुए।

Report- Atharul Bari 

Post a Comment

0 Comments