स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया गया याद
संतकबीरनगर। विकास खंड सेमरियावा के मदरसा रहमानिया देवरिया नासिर में स्वतंत्रता दिवस की 79 वी वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
सेमरियावा ब्लाक के मदरसा रहमानिया देवरिया नासिर में स्वतंत्रता दिवस की 79 वी वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो़हरा अंजुम, जवेरिया अंजुम, मोहम्मद नजीब, नायला खातून ने अपने कलाम से सब का दिल जीत लिया। बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस मौके पर मदरसा के नाज़िम मौलाना मोबीन अहमद ने कहा कि बच्चों को जंगे आज़ादी के इतिहास के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए। हमारा प्यारा मुल्क अंग्रेजो की गुलामी से आज़ाद हुआ।
इस अवसर पर मौलाना अब्दुर्रहमान, मौलाना सैय्यद, हाफिज इनामुल हक, मास्टर अब्दुल हकीम, मौलाना मोजाहिद, अतीक अहमद, फुजैल अहमद अब्दुर्रहमान, मौलाना अबदालुल हक, मोहम्मद इब्राहीम, अबरार अहमद, अबु होरैरा आदि मौजूद रहे।
Report- Atharul Bari
0 Comments