Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: दुधारा चौराहे से गंगैचा मोड़ तक की सड़क बदहाल, ज़िम्मेदार बेखबर

संतकबीरनगर।   बीएमसीटी बस्ती मेहदावल मार्ग पर स्थित दुधारा चौराहे से दुधारा गांव होते हुए गंगैचा मोड़ तक जाने वाली सड़क विभागीय ज़िम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही क़े कारण बदहाली की शिकार है। जानकारी व मांग क़े बाद भी सम्बंधित ज़िम्मेदार अनजान बने हुए हैं। 

बीएमसीटी बस्ती मेहदावल मार्ग पर स्थित दुधारा चौराहे से दुधारा गांव होते हुए गंगैचा मोड़ तक जाने वाली सड़क जिसकी दूरी तीन किलोमीटर है यह सड़क दुधारा, गंगैचा सहित दर्जनों गांवों को बीएमसीटी मार्ग और थाना मुख्यालय से जोड़ता है।


यह इन गांव का मुख्य मार्ग है। दर्जनों लोगों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। विभागीय ज़िम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही क़े कारण यह सड़क दयनीय हालत में है लेकिन वर्तमान में कोई पुरसानेहाल नहीं है। मरम्मत व देखरेख क़े अभाव में सड़क पर बन आये गहरे गहरे गड्ढे राहगीरो सहित ग्रामीणों की परेशानी का सबब बना हुआ है।

ग्रामीण मुहम्मद परवेज़ अख्तर, मुहम्मद तव्वाब, मौलाना उबैदुर्रहमान, अनीस अहमद अंसारी, मौलाना सगीर अहमद, अतहर हुसैन, हाफिज मुहम्मद इमरान, हाफिज जकरिया, गिरीश जयसवाल, कन्हैया लाल, पप्पू कुमार, हीरालाल आदि ने शासन- प्रशासन से सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग किये हैं।

रिपोर्ट: अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments