Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: शिक्षक संकुल की मासिक बैठक संपन्न

सेमरियावां। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देश एवं खंड शिक्षा अधिकारी के पर्यवेक्षण में मंगल के दिन ब्लॉक के सभी बारह न्याय पंचायतों में शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न हुई।बैठक में विभिन्न शिक्षण बिंदुओं ,नवाचार पर चर्चा की गई।शिक्षक संकुलों ने डीसीएफ भी भरा।

न्याय पंचायत सेमरियावां के जुनियर हाई स्कूल सेमरियावां में आयोजित की गई। बैठक में एक सीख एक बदलाव, डिजिटल शिक्षण योजना ,गणित , विज्ञान किट 

 इंस्पायर अवार्ड,इको क्लब एवं सत्र परीक्षा आदि पर चर्चा की गई।
नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थित बढ़ाने, अभिभावकों से सेवित बस्ती के गांव गांव संपर्क ,नियमित विद्यालय न आने वाले बच्चों की पहचान हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया।ज्यादा नामांकन अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय के शिक्षकों को प्रोत्साहित कर प्रशंसा  की गई।
बैठक में जफीर अली,मुबारक हुसैन,इम्तियाज अहमद,जर्रार अहमद, ज्ञान चंद,अवशेष कुमार ,शमा अजीज खान,नुजहत बतूल , खुर्शीद जहां,सरवरी खातून,बुशरा उमर,कम्मू बेगम,महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे

Report- Atharul Bari

Post a Comment

0 Comments