Sant Kabir Nagar: बृहस्पतिवार को सेमरियावा विकासखंड स्थित विद्यालय एम एन पब्लिक सोनौरा गौसी में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत कक्षा 9 वीं की छात्रा शिल्पा यादव को मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन के लिए एम एन पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी का प्रधानाचार्य बनाया गया। इसके अलावा उप प्रधानाचार्य आमिना खातून को भी विद्यालय के प्रधानाचार्य इसरार अहमद ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया।
एक दिन की प्रधानाचार्य के रूप में शिल्पा यादव ने कॉलेज के सभी विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें सब कुछ सही और व्यवस्थित मिला। उन्होंने सभी छात्रों को स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने का संदेश दिया, जो कॉलेज के माहौल को और बेहतर बनाने में सहायक होगा।
शिल्पा ने इस नई जिम्मेदारी को पूरी लगन से निभाया। उन्होंने न केवल प्रशासनिक कार्यों को समझा, बल्कि शिक्षकों और छात्रों के साथ संवाद कर शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए।
इसरार अहमद ने कहा कि यह पहल दिखाती है कि हमारी बेटियाँ किसी भी जिम्मेदारी को उठाने में पूरी तरह सक्षम हैं। मिशन शक्ति का उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि उन्हें सम्मान, नेतृत्व और आत्मनिर्भरता के शिखर तक पहुंचाना है। हमारी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए ऐसे ही अवसर मिलते रहें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत समस्त टीचरों ने शिल्पा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments