नई दिल्ली: डिजिटल दुनिया के इस युग में जहां सबकुछ बहुत तेज़ी से बदल रहा है और लोग अब डिजिटल की तरफ अग्रसर हो रहे हैं।
ऐसे में "पोस्टर वाला" नाम से एक डिजिटल पोस्टर प्रदान करने वाली सेवा का शुभारंभ हुआ है।
अगर आप समाजिक या राजनैतिक व्यक्ति हैं तो लोगों तक अपने विचार पहुंचाने का सबसे बेहतरीन तरीका है डिजिटल पोस्टर जिसके माध्यम से आप लाखों लोगों तक अपने विचार व जानकारी साझा कर सकते हैं।
"पोस्टर वाला" ऐसी ही सुविधा आपको प्रदान करता है जिसके द्वारा आप चुनावी पोस्टर, सुविचार, जन्मदिन के बधाई संदेश, जयंती व पुण्यतिथि के लिए पोस्टर तथा बिजनेस कार्ड आदि आप डिजिटली बनवा सकते हैं और उसे अपने सोशल हैंडल्स पर शेयर कर सकते हैं।
"पोस्टर वाला" के फाउंडर "मोहम्मद नसीम" के अनुसार वो बेहद कम दामों में शानदार डिज़ाइन के साथ HD पोस्टर लोगों को उपलब्ध करवा रहे हैं।
उनके अनुसार जहां मार्केट में लोग एक पोस्टर के लिए 50 से 75 रूपये वसूल रहे हैं तो वहीं पोस्टर वाला से अगर आप कोई पोस्टर बनवाते हैं तो आपको एक पोस्टर का सिर्फ 25 रूपये ही देना होता है जो बाकी लोगों से बेहद कम है।
इसके अलावा अगर आप पोस्टर वाला से बंडल सर्विस लेते हैं तो 100 रूपये में आपको 5 पोस्टर मिलते हैं तथा 1000 रूपये में साल भर के लिए हर रोज़ दो पोस्टर व किसी खास अवसर जैसे किसी महापुरुष की जयंती व पुण्यतिथि पर आपको अलग से एक पोस्टर मिलता है।
ऐसे में अगर आपको डिजिटल पोस्टर की आवश्यकता है तो "पोस्टर वाला" आपके लिए बेहतरीन विकल्प है।
0 Comments