भारी बारिश से फसलों का हुआ बड़ा नुकसान, सरकार तत्काल किसानों को मुआवजा दे
आफत की बारिश ने किसानों की उमीदों पर पानी फेर दिया
आजमगढ़ 31 अक्टूबर 2025। सोशलिस्ट किसान सभा और पूर्वांचल किसान यूनियन ने भारी बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए सरकार से तत्काल किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।
किसान नेता राजीव यादव और वीरेंद्र यादव ने कहा कि आफत की बारिश ने किसानों की उमीदों पर पानी फेर दिया है। बारिश और तेज हवा ने तैयार धान की फसल का बड़ा नुकसान कर दिया है। तैयार धान की फसल तेज हवाओं से खेत में गिर गईं है। बड़े पैमाने पर खेतोँ में कटी फसल बारिश के चलते बर्बाद हो जाएगी। खेतोँ में लबालब पानी भर गया है, कटी हुई धान की फसल पानी में तैरती हुई नजर आ रही है।
बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है। किसान खेतोँ में कटी धान की फसल को निकालकर बचाने की कोशिश कर रहे हैँ पर लगातार बारिश से बचने की संभावना कम है। तकरीबन अस्सी फीसदी फसल का नुकसान हो गया है। चना, आलू, लेहशुन, प्याज़ की बुआई कर चुके किसानों का भी बड़ा नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते बाजरे की फसल समेत सब्जी की फसल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
भारी बारिश के चलते कई राज्यों में नुकसान हुआ है ऐसी परिस्थिति में राज्य और केंद्र सरकार इसकी जिम्मदारी लें। सरकार तत्काल सर्वे करवाकर आपदा से प्रभावित किसानों को मुआवजा दे।
0 Comments