Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: शिफा खातून ने जीता सिल्वर मेडल, खलीलाबाद जिला अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में मिली उपलब्धि

सेमरियावां।संतकबीरनगर: खलीलाबाद जिला अस्पताल में आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में एम.एन. पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी की कक्षा-10 की छात्रा शिफा खातून ने सिल्वर मेडल जीता है।

उन्हें यह सम्मान पोस्टर और पूछे गए प्रश्नों के आधार पर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शिफा खातून को सिल्वर मेडल, एक ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

यह कार्यक्रम विश्व मानसिक स्वास्थ्य के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में इरम जिया, फहीम कौसर, आमिना खातून, फरीहा अहमदी, तबस्सुम खातून, आयशा खातून, अस्मिता, कोमल कुमारी, अज़का कलीम और अलविरा खान को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।

शिफा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक शोएब अहमद नदवी और समस्त स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Report: Atharulbari

Post a Comment

0 Comments