पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना दुधारा अन्तर्गत ग्राम मुड़ाडीहा बेग में चौपाल लगाकर बहु सम्मेलन कार्यक्रम भव्यता के साथ किया गया आयोजित
बहु सम्मेलन आयोजित कर महिलाओ / बालिकाओं को किया गया जागरुक
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आज दिनांक 06.10.2025 को जनपद संतकबीरनगर के थाना दुधारा अन्तर्गत ग्राम मुड़ाडीहा बेग में चौपाल लगाकर बहु सम्मेलन भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए महिलाओं / बालिकाओं से संवाद कर जागरुक किया गया । महोदय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया ।
यह भव्य कार्यक्रम यह संदेश देने में सफल रहा कि “नारी सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की पहचान है, और मिशन शक्ति 5.0 अभियान के माध्यम से जिले की प्रत्येक महिला सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ी है । महोदय द्वारा यह भी संदेश दिया गया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से ही सशक्त समाज की पहचान सुनिश्चित होगी, महिला सुरक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है, अपराध मुक्त समाज की ओर हम सभी साथ मिलकर कदम बढ़ाएँ जिससे समाज में एकरुपता सुनिश्चित हो ।
महोदय द्वारा कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद *श्री अजय सिंह,* थानाध्यक्ष *श्री इन्द्रभूषण सिंह* को महिलाओं से सम्बन्धित शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद *श्री अजय सिंह,* थानाध्यक्ष *श्री इन्द्रभूषण सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक *श्री पी0के0 गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण व महिला संगठन, विद्यालय की छात्राएँ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएँ, समाज सेवी महिलाएं और बड़ी संख्या में नागरिक भी मौजूद थे ।
रिपोर्ट- अतहरुल बारी
0 Comments