Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Semariyawan: प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित


134 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित


सेमरियावां।संतकबीरनगर एम एन पब्लिक स्कूल सोनौरा में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा,खेल कूद, कला व कालेज की सभी गतिविधियों में अव्वल प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शोऐब़ अहमद नदवी प्रबंध निदेशक ने कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा की आज के इस कार्यक्रम की शान हमारे विद्यार्थियों है।उन्होंने कहा की एम एन पब्लिक स्कूल  विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है और उनको वो सभी सुविधाएं वो सभी अवसर प्रदान करता है।

जिससे विद्यार्थियों का व्यक्तित्व निखर सके उन्होंने कहा की माता पिता को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए।कार्यक्रम के बारे में शिक्षक सईद अहमद ने बताया कार्यक्रम में कुल 134 से अधिक विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य  इसरार अहमद ने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य है और हमारे भविष्य को रोशन करने के लिए हमें इन बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को पहचानने और उनको प्रोत्साहन देने की जरूरत है और हमारे विद्यालय का यह भरसक प्रयास रहता है।

हम अपने विद्यार्थियों में शिक्षा, खेलकूद,कला के साथ-साथ अच्छे संस्कारों को भी रोपित करे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक शोऐब अहमद नदवी, प्रधानाचार्य इसरार,अहमद,हबीबुर्रहमान, सईद अहमद,अफकार अहमद,खालिद हुसैन,राम फूल,महेंद्र कुमार,पीयूष तिवारी,शैलेंद्र पांडेय,मीना मौर्या,सीमा,खानम,आसिया खातून,साबेरा खातून,रूखसार जिया,अनम खातून,इरम खातून,सायबा जिया,नगमा शहजादी,जैनब खान,बरीरा खातून,सुमैय्या खातून,सहित समस्त सभी शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments