सीरत क्विज कम्पटीशन के टॉपर हुए सम्मानित
संत कबीर नगर। बृहस्पतिवार को खलीलाबाद के सिटी लॉन में अलहिरा एजुकेशनल ऐण्ड वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सीरत क्विज कम्पटीशन के टॉपर को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुफ़्ती तौहीद अहमद प्रतापगढ़ी ने कहा कि दोनों जहां की खुशियां चाहते हैं तो अपने बच्चों को दीन की बुनियादी तालीम जरूर दिलाएं। अपने बच्चों की जेहनसाजी कीजिए। उनकी तरबीयत कीजिये। यही बच्चे भविष्य हैं।
कार्यक्रम को मौलाना अब्दुल्लाह, मौलाना ज़हीर अनवार, मुफ़्ती मोहम्मद अफ़रोज़, मौलाना मुहम्मद अहमद, कारी फखरुल इस्लाम ने भी सम्बोधित किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना ज़हीर अनवार और संचालन मौलाना गुफरान अहमद ने किये।
इस मौके पर मौलाना अब्दुल्लाह, मलाना ज़हीर अनवार, मुफ़्ती मुहम्मद अफ़रोज़, मुफ़्ती तौहीद अहमद, मौलाना मुहम्मद अहमद, कारी फखरुल इस्लाम, मुहम्मद मोबीन, एजाज मुनीर, परवेज़ अहमद, हाजी मुहम्मद हसन, एहतेशाम अहमद, कारी मुख़्तार अहमद, अब्दुल वासित, वसील्लाह खान, हाजी वसी अहमद खान, मुहम्मद अहमद, अब्दुल अज़ीम, मो. इसहाक अंसारी, पूर्व विधायक डा. मु. अय्यूब सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इन्हें किया गया पुरस्कृत
हफसा शमशाद एनके पब्लिक स्कूल तिलजा
सोमैय्या फिरदौस अजीजुल्लाह इं. का. सांडा सांथा
रूकैया खातून नूरूल करीम, कशफ अशफाक पैराडाइस दरियाबाद, अफीफा हमीद दारूल उलूम मोहम्मदिया, लुबना खातून अलहुदा, जीनत शेख, उजमा खातून मु. हम्माद खान, आतिफा खातून
0 Comments