Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: 148 छात्र गर्म ऊनी कपड़े पाकर हुए काफी खुश, दरियाबाद में वितरित किया गया गर्म कपड़ा

सेमरियावां। कड़ाके की ठंड में लोगों का घर से निकलना दूभर है।मौसम की बेरुखी से लोगों का आवागमन अवरुद्ध है।सड़कों पर सन्नाटा पसरा है।बच्चे घर दुबकने के लिए विवश हैं।

ऐसे मौके पर दरियाबाद स्थित अहले हदीस तालीमी व रिफाही सोसाइटी की तरफ से गांव और मदरसे में पढ़ने वाले 148 गरीब असहाय अनाथ जरूरतमंद बच्चों में गर्म ऊनी कपड़ा वितरण किया गया।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मो अहमद ने गांव के संभ्रांत लोगों की उपस्थित में गर्म ऊनी कपड़े वितरण किया।मो अहमद ने बच्चों को प्रेरित किया कि नियमित विद्यालय पढ़ने आएं। सर्दी से पूरा बचाव करें।व्यक्तिगत स्वच्छता का ख्याल रखें।

इस अवसर पर मौलाना अतीकुर्रमान नदवी मो फैज,मो अकरम फैजी,जफीर अली करखी, अफजलुर्रहमान,सेराज अहमद,इमरान अहमद,इम्तियाज अहमद,जमाल अहमद सहित बच्चे अभिभावक मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments