द शान सेंट्रल एकेडमी दुधारा में हुआ आयोजन
संतकबीरनगर। रविवार को विकास खंड सेमरियावां के द शान सेंट्रल एकेडमी दुधारा में मौजूदा हालात और हमारी ज़िम्मेदारिया विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव दुधारा स्थित द शान सेंट्रल एकेडमी में मौजूदा हालात और हमारी ज़िम्मेदारिया विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मो. हारून साहिल ने कहा कि अपने नौनिहालों को दीनी तालीम और असरी तालीम दिलाएं। बिना तालीम हासिल किए हम हालात का मुकाबला नहीं कर सकते। वर्तमान हालात में शिक्षा को ही अपना मिशन बनाएं। शिक्षित व्यक्ति ही समाज का भला कर सकता है। अपने नौनिहालों के अखलाक की भी तरबीयत करें।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुहम्मद अहमद ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र में इसको लेकर मिशन चलाना पड़ेगा। हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि हम अपने और अपने बच्चों के अख़लाक़ निगहबानी करें, उन्हें दीन की बुनियादी चीज़े बताकर उनकी ज़ेहनसाज़ी करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक हाजी वसी अहमद खां, मौलाना अब्दुल हादी खां, हाफ़िज़ खैरुल बशर, फैजुर्रहमान, एजाज अहमद, मास्टर निजामुद्दीन, हाशिम आदमजाद, शमीम अहमद एडवोकेट ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
Report: Atharul Bari
0 Comments