Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: उम्मे हबीबा,और नायला उमर बनी कालेज टापर

संत कबीर नगर: एम एन पब्लिक स्कूल का अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। विद्यार्थियों ने अपना रिजल्ट पाकर खुशी जाहिर की। विद्यालय के प्रबंधक शोऐब़ अहमद नदवी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए और बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। अभिभावक प्रबंधक से मिले और अपने बच्चों की पढाई और उनके प्रदर्शन के बारे में बातचीत की तथा विद्यालय के पठन-पाठन और अनुशासन के लिए अध्यापको एवं विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य इसरार अहमद ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 

 ये रहे कक्षावार टापर बच्चे

 नर्सरी- नोमान प्रथम स्थान,आमेरा द्वितीय स्थान,अनाबिया तृतीय स्थान,
 एलकेजी - उम्मे ए हबीबा प्रथम स्थान,आयजा खान द्वितीय स्थान, मोहम्मद हसन तृतीय स्थान,
यूकेजी- एहतेशाम प्रथम स्थान, अदनान द्वितीय स्थान,बुशरा खातून तृतीय स्थान,

कक्षा 01- सदफ़ रहमान प्रथम स्थान,नुसरत जहां द्वितीय स्थान, आंचल तृतीय स्थान,
कक्षा 02- हारिश प्रथम स्थान, अब्दुल्लाह द्वितीय स्थान, ओबैद तृतीय स्थान,
 कक्षा 03 - माहे नूर प्रथम स्थान,रिम्शा द्वितीय स्थान, मोहम्मद सईद तृतीय स्थान,
 कक्षा 04 - मोहम्मद आमान प्रथम स्थान,अरकम द्वितीय स्थान,नुजहा आयाज,
 
कक्षा 05 - सबा रहमान प्रथम स्थान, फात्मा जावेरिया द्वितीय स्थान, अंशिका तृतीय स्थान,
 कक्षा 06 -सूबिया प्रथम स्थान,रूशदा अज़ीज़ द्वितीय स्थान,मोहम्मद अज़ीम,

कक्षा 07-उमैमा आयाज़ प्रथम स्थान,सोनाली मौर्या द्वितीय स्थान, उम्मे ए हबीबा तृतीय स्थान 
 कक्षा08- नायला उमर प्रथम स्थान, नुसरा द्वितीय स्थान अंशिका तृतीय स्थान 
 कक्षा 09 आनब प्रथम स्थान,सफिय्या द्वितीय स्थान,अशमा तृतीय स्थान 

कक्षा 10 कनीज फात्मा प्रथम स्थान नुजहत जहां द्वितीय स्थान सानिया खातून तृतीय स्थान 
कक्षा 11 अस्मिता प्रथम स्थान,आयशा द्वितीय स्थान,शमा तृतीय स्थान,

कक्षा 12 आमिना खातून प्रथम स्थान,फरीहा कौसर द्वितीय स्थान,ज़िक़रा खातून तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इसरार अहमद,सईद अहमद, सालिम हाशमी, अफकार अहमद,हबीबुर्रहमान, खालिद हुसैन,शैलैंद्र पांडे, रामफूल पीयूष तिवारी,महेंद्र कुमार,आसिया खातून,मीना मौर्या,सीमा ख़ानम,साबेरा खातून,अनम खान,इरम खान,नग़मा शाहजादी,सायबा जिया,जैनब खान,सुमैया खातून सहित समस्त कर्मचारी गण एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments