Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: खैर हॉस्पिटल बस्ती ने द मॉडर्न पब्लिक स्कूल दुधारा में लगाया फ्री मेडिकल कैंप

सेमरियावां।पब्लिक हेल्थ और सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी को बढ़ावा देने की भावना से, खैर मेमोरियल हॉस्पिटल बस्ती ने द मॉडर्न पब्लिक स्कूल, दुधारा में एक दिन का फ्री मेडिकल कैंप लगाया। मेडिकल कैंप में एक्सपर्ट डॉक्टरों ने करीब 250 मरीजों की जांच की और उन्हें फ्री दवाएं दीं। फ्री मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में बुज़ुर्गों, बच्चों और महिलाओं ने हिस्सा लिया और फ्री मेडिकल कैंप का फायदा उठाया।

मेडिकल कैंप में एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की, ब्लड प्रेशर, शुगर, आंख और स्किन की बीमारियों समेत कई बीमारियों का टेस्ट किया। मरीजों को फ्री दवाएं भी दी गईं, साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में उपयोगी सलाह भी दी गी।

इस मौके पर स्कूल मैनेजर मुहम्मद अहमद खान ने खैर हॉस्पिटल बस्ती की टीम का शुक्रिया अदा किया और कहा कि ऐसे कैंप लगाना न सिर्फ मरीजों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। खैर हॉस्पिटल बस्ती के डॉ. मुश्ताक अहमद ने कहा कि संस्था आगे भी ग्रामीण और एजुकेशनल इलाकों में इसी तरह की सेवाएं देती रहेगी। ऐसे वेलफेयर प्रोग्राम जारी रखेगी ताकि बेसिक हेल्थ सुविधाएं ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकें। कैंप के आखिर में, मरीज़ों ने इस पहल की तारीफ़ की और इसे अपनाने लायक बताया और भविष्य में भी ऐसे मेडिकल कैंप लगाने की इच्छा जताई। इस मेडिकल कैंप में डॉ. राशिद अहमद खान सर्जन, डॉ. फराह देबा I

सर्जन, डॉ. अनम खान, डॉ. मुहम्मद तैयब, राम नारायण चौधरी, जावेद सिद्दीकी, फार्मासिस्ट मुहम्मद अरशद खान, लैब टेक्नीशियन अंकर कुमार, सोनू, अखलाक अहमद, दिलकेश, मुहम्मद अरशद, कशोरी, लाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments