Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: मिशन शक्ति के अंतर्गत एम एन पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संतकबीरनगर। सोमवार को मिशन शक्ति फेस-5.0 के अंतर्गत मिशन शक्ति, एंटी रोमियो व साइबर क्राइम एम एन पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं,बालकों एवं अध्यापिकाओं को नए आपराधिक कानूनों,महिला सुरक्षा एवं सामाजिक जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाना रहा।

कार्यक्रम में एस आई अभय कुमार पांडेय,महिला हेड कांस्टेबल चांदनी सिंह तथा कांस्टेबल आरती सिंह ने सहभागिता की।टीम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को “दंड से न्याय की ओर” विषय के अंतर्गत नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी और बताया कि इन कानूनों से महिलाओं का सशक्तिकरण कैसे होगा।इस दौरान साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी,छेड़खानी, बाल अपराध तथा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी गई।छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रहने,किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने तथा कानून का सही उपयोग करने के बारे में जागरूक किया गया।

टीम द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिनमें 1090 (वूमेन पावर लाइन),181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) एवं 108 (एंबुलेंस सेवा) शामिल हैं।इसके साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, समूह विवाह योजना आदि के बारे में भी जानकारी देकर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

 कार्यक्रम के अंत में पुलिस टीम ने सभी से कानून के प्रति जागरूक रहने, महिलाओं व बालिकाओं के सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करने की अपील की।इस अवसर पर प्रधानाचार्य इसरार अहमद,सईद अहमद,सालिम हाशमी,अफकार अहमद, हबीबुर्रहमान,खालिद हुसैन, शैलैंद्र पांडे,रामफूल,पीयूष तिवारी,महेंद्र कुमार,आसिया खातून,मीना मौर्या,सीमा ख़ानम, साबेरा खातून,अनम खान,इरम खान,नग़मा शाहजादी,सायबा जिया,जैनब खान,सुमैया खातून,हुमैरा करखी सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments