संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी की बैठक शनिवार को पुरानी सब्जी मंडी स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौहर अली खां की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गी।
जिलाध्यक्ष गौहर अली खां ने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव के प्रत्येक पदों पर दमदारी से चुनाव लड़ेगी। जो भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा उसको जिताने का कार्य करें। ताकि अधिक से अधिक सीटें पार्टी की झोली में आ सकें। उन्होंने कहा कि जो लोग जिला पंचायत का चुनाव लड़ना चाहते है, वे लोग वार्डवार अपना आवेदन 15 मार्च तक पार्टी कार्यालय पर जमा कर दें। ताकि पार्टी नेतृत्व को अवगत कराया जा सके।
बैठक में पूर्व विधायक अलगू चौहान, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद, जयराम पांडेय, जावेद खान, केडी यादव, प्रदीप सिंह, मोहम्मद अहमद, डॉ. रामनाथ चौरसिया, राम निवास, श्याम जी विश्वकर्मा, लाल बहादुर यादव, शैलेंद्र यादव, बीडी पाल, रविंद्र राय, अनवारूल हक, शिवनाथ यादव, रमेश यादव, शकुंतला यादव, प्रमोद, हनुमान कन्नौजिया, राजेंद्र यादव, रामा यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
0 Comments