फरीद साबरी के निधन की दुख भरी खबर उनके भाई अमीन साबरी ने दी है। अमीन साबरी के मुताबिक,'फरीद साबरी की तबीयत मंगलवार रात को ज्यादा खराब हो गई। जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था। डॉक्टर ने बताया कि फरीद की किडनी और लंग्स में काफी दिक्कतें आने लगी थीं। साथ ही वो निमोनिया का भी शिकार हो गए थें। इसी वजह से बुधवार सुबह को उनका देहांत हो गया।'
फरीद साबरी ने देर ना हो जाए, हिना, सिर्फ तुम और इक मुलाकात जरूरी है सनम जैसी फिल्मों में गीत गाकर अपनी अलग पहचान बनाई थी। फरीद साबरी और उनके भाई अमीन साबरी की पहचान पूरे देश में साबरी ब्रदर्स के नाम से थी। कव्वाल के पिता सईद साबरी भी देश और दुनिया में बेहतरीन कव्वाली गानों के लिए जाने जाते थे।
साबरी ब्रदर्स की जोड़ी टूटने से फैंस काफी दुखी हैं। साथ ही कव्वाल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं करते देखे जा रहे हैं। साबरी शहर के रामगंज इलाके में चौकड़ी गंगापोल में रहते थे। फरीद साबरी ने अपने पिता सईद साबरी और लता मंगेशकर के साथ मिलकर फिल्म हिना के लिए कव्वाली 'देर ना हो जाए' गीत को गाया था।
0 Comments