उ०प्र० । अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर सुरक्षित विधानसभा अंतर्गत रामनगर पूर्वी वार्ड पर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है ।
रामनगर पूर्वी वार्ड से निर्दल उम्मीदवार पुनीत कुमार गौतम जहां अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं वही सामाजिक कार्यकर्ता जुल्फिकार फ़ैज़ी भी पुनीत कुमार गौतम को सफल बनाने के लिए गांव - गांव घर - घर जनसंपर्क कर सहयोग एवं समर्थन की अपील कर रहे हैं। जुल्फिकार खान फैजी ने बताया कि पुनीत कुमार गौतम शिक्षित होने के साथ - साथ सामाजिक भी हैं जिसके चलते उन्हें लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।
जुल्फिकार खान फैज़ी ने बताया कि पुनीत कुमार गौतम सियासत से फायदा उठाने के लिये नहीं बल्कि आम जनता को फयदा पहुंचाने के लिये चुनावी मैदान में हैं इसलिए सम्मानित वोटरों से निवेदन है कि पुनीत कुमार गौतम को सेवा का अवसर ज़रूर दें।
0 Comments