Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

उ०प्र०: संतकबीर नगर जिले के 60 ग्राम प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ, ये है वजह

संतकबीर नगर : जिले के पांच दर्जन ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे। इसका कारण इन ग्राम पंचायतों में दो तिहाई सदस्यों का चयन पूर्ण नहीं हो पाना है।

गांव की सरकार बनने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधान के साथ दो तिहाई सदस्यों का चयन होना अनिवार्य है। जिन ग्राम पंचायतों में दो तिहाई सदस्यों का चयन नहीं हो सका है उन गांवों के प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे।


जांच में पता चला है कि मेंहदावल, सांथा व बेलहर ब्लाक के पांच दर्जन ग्राम पंचायतों में दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों का चयन नहीं हो सका है। इन सदस्यों का चुनाव कराने के प्रति प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है। हालांकि प्रधानों ने एसडीएम से ग्राम पंचायत में सदस्यों का चुनाव कराने की मांग की है पर उनकी मांग पूरी नहीं हुई। इससे शपथ ग्रहण से वंचित होने वाले प्रधानों की बेचैनी बढ़ गई है और सभी को गांवों में विकास कार्य प्रभावित होने की चिंता सताने लगी है।


प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे। इसी प्रकार बेलहर विकास खंड के 66 ग्राम पंचायतों में से 19 ग्राम पंचायत के प्रधान कोरम के अभाव में शपथ नहीं ले पाएंगे। सांथा विकास खंड के 81 ग्राम पंचायतों में से 20 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को अभी शपथ का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यहां भी कोरम पूरा नहीं हो पाया है।


प्रभावित होंगे गांवों के विकास कार्य

ग्राम पंचायतों का चुनाव परिणाम आने के बाद जनता ने अपना नया रहबर पांच वर्ष के लिए चुन लिया है। लेकिन सदस्यों का चयन नहीं हो पाने के कारण इन ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे। जिससे पंचायतों में चलने वाली विकास योजनाएं प्रभावित होंगी और उन्हें अमलीजामा पहनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कोरोना के दौर में पंचायतों का गठन नहीं होने से जागरूकता अभियान, साफ- सफाई का कार्य भी प्रभावित होने का अंदेशा है।

मेंहदावल के उप जिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में दो तिहाई सदस्यों का चयन नहीं हो सका है उनकी सूची बनाई जा रही है। जिलाधिकारी के माध्यम से निर्वाचन आयोग को सूचना भेजी जाएगी। वहां से प्राप्त निर्देश पर ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा।


Subscribe- Purvanchal Times on YouTube

Post a Comment

0 Comments