संत कबीर नगर । कहते हैं देश की सियासत गांव की गलियों से गुज़रती है।
और इसका सबसे बङा उदाहरण बनता है पंचायत चुनाव जिसमें सभी प्रत्याशी विजेता बनने के लिये अपनी पूरी ताक़त लगा देते हैं।
कुछ ऐसा ही नजा़रा देखने को मिला यूपी पंचायत चुनाव में संत कबीर नगर जिले के ग्राम सभा कुङवा में ।
ग्राम सभा कुङवा में प्रधान पद के लिये तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे पूर्व प्रधान अब्बास अली, हिफज़ुर्रहमान पल्लहन एवं प्रदीप पाल।
ग्राम पंचायत कुङवा की जनता ने इस बार मतदान में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रिकॉर्ड पहली बार कुल 1250 में से 931 मत पङे।
2 मई को जब देर रात्रि ग्राम पंचायत कुङवा की मतपेटियां खुलीं तो जनता का फैसला हिफज़ुर्रहमान उर्फ पल्लहन के पक्ष में आया।
पिछली बार मामूली अंतर से हार का मुंह देखने वाले हिफज़ुर्रहमान उर्फ पल्लहन इस बार रिकॉर्ड तोङ 226 वोटों के बङे अंतर से विजयी घोषित हुये।
वहीं पूर्व प्रधान अब्बास अली दूसरे व पहली बार चुनावी मैदान में अपनी क़िस्मत आज़मा रहे प्रदीप पाल तीसरे स्थान पर रहे।
हिफज़ुर्रहमान उर्फ पल्लहन ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने परिवारजनों के अलावा सम्मानित वोटरों के साथ साथ अपने शुभचिंतकों एवं दिन रात कङी मेहनत कर उन्हें सफलता दिलाने वाले गांव के युवाओं को दिया।
0 Comments