Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

उ०प्र०: संतकबीर नगर में बारिश से सड़कों पर जलजमाव, किसानों को मिली राहत

संतकबीर नगर: जिले में बुधवार की रात में शुरू हुई बारिश गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक होती रही। इससे शहर में कई स्थानों पर जलजमाव होने से नागरिकों को दिक्कत हुई लेकिन किसानों के चेहरे खिल गए। खेतों को भरपूर पानी मिलने से किसान खरीफ अभियान की प्रमुख फसल धान, तिल, अरहर आदि की बोआई के लिए खेत को तैयार करने में जुट गए।

पोल गिरने से मेंहदावल सहित कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई । जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद, विश्वनाथपुर, मैनसिर, नौरंगिया, देवरियागंगा, सियरासाथा, निखरकपार, पायलपार, चकदही, केरमुआ, घोरखल, बूधाखुर्द, भेलवासी, बूधाकला, महुली आदि स्थानों पर सड़क पर जलजमाव होने से आवागमन में दिक्कत हुई। उसरा शहीद में नालियां जाम होने से आधा दर्जन घरो के सामने जलजमाव हो गया है। झमाझम बारिश से किसान नर्सरी डालने की तैयारी में जुट गए हैं।


कुछ देर बाद दोबारा कट गई और शाम तक नहीं आई। इससे इनवर्टर भी बैठ गए बखिरा-नंदौर मार्ग पर हारापट्टी गांव के पास गुरुवार को सुबह चार बजे बालू लदा ट्रक फंसने से दस घंटे तक आवागमन ठप रहा। वहीं बखिरा-मेंहदावल मार्ग पर भी आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


लगातार हो रही बारिश से ईंट भट्ठा व्यवसाइयों व मजदूरों के अरमानों पर पानी फिर गया है। ईंट भट्ठा व्यवसायी रवींद्र राय, शिव प्रसाद राय, गुलाम हुसैन, सत्तार खान, पलटन सेठ, गुलाम नबी, युसूफ मास्टर, पप्पू तिवारी, टिल्लू, राजेश सिंह आदि लोगों ने कहा कि बारिश की वजह से लाखों की क्षति हुई है। 


Subscribe- PURVANCHAL TIMES on YouTube

Post a Comment

0 Comments