हमारा मकसद श्रेय लेना नही, बल्कि लोंगों की सेवा करना है: एडवोकेट मोहम्मद मोईन
उ०प्र०: जनपद अम्बेडकरनगर के तहसील क्षेत्र आलापुर में नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा विभिन्न गांवों में राहत सामाग्री व राशन किट वितरित किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन अधिवक्ता मोहम्मद मोईन ने कहा कि हमने जरूरतमंद परिवारों को छोटी सी मदद पहुंचाने की कोशिश की है जो आगे भी जारी रहेगी। आपको बता दें नयी उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट ने पिछले लाॅकडाउन में भी जरूरतमंद परिवारों को राहत सामाग्री के साथ साथ मास्क-सेनेटाइजर भी वितरण किया था।
ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद मोईन ने सभी से अपील करते हुये कहा कि इस मुश्किल खङी में अपने आसपास जरूरतमंद लोगों का ज़रूर ख्याल रखें उनकी हर संभव सहायता करें ताकि कोई परिवार भूखा न रहे।
यही हमारा धर्म भी है और कर्तव्य भी।
0 Comments