Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

अरब देशों के विरोध के बाद भाजपा ने की अपने दो नफरती नेताओं पर कार्यवाही

अरब वर्ल्ड में भारतीय प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट की अपील के बाद भाजपा सभी धर्मों के सम्मान का प्रेस रिलीज़ जारी करके सेक्युलर बन गयी है, जब सामने वाला ताक़तवर दिख जाए तो भाजपा भी सेक्युलरिज़्म का लबादा ओढ़ लेती है .!!

भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणियों पर बीजेपी ने सख़्त नाराज़गी जताई है और नुपुर के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पार्टी की तरफ से बयान जारी किया है।


पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने भाजपा की तरफ से बयना जारी करते हुए कहा, "भारत में सदियों से सभी को धार्मिक आज़ादी है, BJP सभी धर्मों की इज़्ज़त करती है और किसी भी धर्म या पैगंबर पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा करती है, BJP को ऐसा कोई भी विचार मंज़ूर नहीं है जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावना को ठेस पहुंचाए .!!

भाजपा से जुड़े नेताओं और सेलेब्रिटीज़ द्वारा लगातार पैगंबर मोहम्मद स.अ.व की शान में की जा रही गुस्ताखी से आहत अरबों में इस वक़्त बहुत ग़म और गुस्सा है कल से वहां ट्विटर पर हैश टेग ट्रेंड पर है और अरब देशों द्वारा भारतीय प्रोडक्ट के बहिष्कार की चेतावनी भी दी जा रही है और हाल ही में ओमान सल्तनत के मुफ़्ती ए आज़म शेख़ अहमद बिन हम्द अल खलील ने एक आधाकारिक ट्विट के ज़रिये अपना विरोध दर्ज कराते हुए लिखा है की यह जो लगातार नबी की शान में गुस्ताखियां की जा रही हैं इन्हे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता यह दुनिया के हर मुसलमान के खिलाफ एलान ए जंग है यह ऐसा मसला है जिसके खिलाफ़ पूरी दुनिया के मुसलमान एक मुल्क के रूप में उठ खड़े होंगे। 


अरब देशों द्वारा चलाया गया ट्विटर ट्रेंड और भारतीय प्रोडक्ट के बहिष्कार की मांग भाजपा के गले की फांस बन‌ गयी जिसकी वजह से मजबूरन उसे अपने दिल्ली मीडिया हेड और राष्ट्रीय प्रवक्ता को पार्टी से बाहर करना पङा‌।

Post a Comment

0 Comments