Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

सराहनीय: संतकबीरनगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा गुम हुए 07 वर्षीय बच्चे को भाई से मिलवाया


सन्तकबीरनगर। गुरुवार को मेहदावल बाईपास खलीलाबाद पर ट्रैफिक पुलिस के हे0का0 सुरेन्द्र प्रसाद को 07 वर्षीय बच्चा शिवा पुत्र झब्बर निवासी गोपालपुर थाना बेलहरकला रोते हुए दिखाई दिया।पूछने पर बच्चे द्वारा बताया गया कि वह पिता के साथ बुधवार की शांम लखनऊ से चल कर अपने घर के लिए जा रहा था कि पिता ने सामान लेने के दुकान पर गये हुए थे कि मैं अपने पिता से अलग हो गया।हे0का0 द्वारा उक्त बच्चे को अपने साथ लेकर कर नाश्ता कराया गया तथा इसे ट्रैफिक कार्यालय पर बैठाया गय तथा इसकी सूचना सूचना थाना बेलहरकला को दी गयी।

थाना बेलहरकला द्वारा सूचित करने पर शिवा के बड़े भाई विन्ध्याचल ट्रैफिक कार्यालय पहुंचकर बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। प्रभारी यातायात बृजेश यादव द्वारा हे0का0 सुरेन्द्र प्रसाद, का0 संदीप सिंह उपस्थित में उक्त बच्चे को उसके भाई को सकुशल सुपुर्द किया गया। बच्चे को पाकर परिजनों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

वहां उपस्थित आमजन द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा की गयी।

Post a Comment

0 Comments