उत्तर प्रदेश के जनपद संतकबीरनगर के मेंहदावल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है।
जानकारी के मुताबिक एक बेटे ने अपनी माँ की चाकू मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि
युवक अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज था।
इसी बात को लेकर शनिवार रात मां के साथ उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दे दिया।
मेंहदावल थाना क्षेत्र के एकला गांव निवासी प्रमोद
शुक्ला पुत्र स्वर्गीय प्रह्लाद शुक्ला (32 वर्ष) अपने पत्नी
के मायके जाने को लेकर काफी दिनों से नाराज था।
शनिवार को देर शाम प्रमोद शुक्ला पत्नी के मायके जाने
के विवाद को लेकर अपनी माँ विमला देवी 60 वर्ष की
चाकू मारकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी के बाद पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम
0 Comments