Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

छह माह तक जिले की सीमा में प्रवेश पर रोक, पकड़े जाने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

संतकबीरनगर। एडीएम कोर्ट ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 11 अपराधियों को गुंडा घोषित करते हुए छह माह के लिए जिला बदर किया। इस अवधि में जिला बदर अपराधियों के जिले की सीमा में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।


एडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महुली थाना क्षेत्र के भगवानपुर उर्फ भग्गोभार गांव के निवासी संजय राय, जमुहट गांव के निवासी जहीम बंजारा को जिला बदर घोषित किया गया है। बखिरा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के निवासी अफसर खान, मुश्ताक, दुर्गजोत गांव के निवासी मालिया को जिला बदर घोषित किया गया है। दुधारा क्षेत्र के पकड़ी आराजी गांव के आस मोहम्मद, याकूब अली, साफियाबाद गांव के इस्तखार, साहेब आलम उर्फ सलमान उर्फ सलाम और ईदू कसाई पर गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर घोषित किया गया है।


एडीएम ने बताया कि धनघटा क्षेत्र के हैंसर बाजार के बलवंत कुमार सैनी को भी जिला बदर किया गया है। कोर्ट की अनुमति के बगैर जिले की सीमा में प्रवेश पर रोक है। इस संबंध में एसपी को पत्र भेजा गया है। यदि जिले की सीमा में निवास करते हुए जिला बदर पाए गए तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

0 Comments