लुधियाना : आज फाम्बरा रोड दानामंडी में अमन वेलफेयर सोसाइटी के उप प्रधान किताबुल रहमान के अध्यक्षता में हुवा आयोजन समारोह।
विशेष रुप से आमंत्रीत हुवे शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवी ने कहा-
भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए है और हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं 15 अगस्त भारत के गर्व और सौभाग्य का दिवस है।
वहीं अमन वेलफेयर सोसाइटी के पंजाब अध्यक्ष सनाउल्लाह अंसारी ने कहा यही वह दिन है जब भारत ब्रिटिशों की 200 साल की बेड़ियों से मुक्त हुआ था। 15 अगस्त भारतवर्ष का राष्ट्रीय पर्व है।
भारत देश 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। इस शुभ अवसर पर सनाउल्लाह अंसारी ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुवे कहा।
15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी। तब से हम 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाते आ रहे हैं। वहीं जौहर बस्तवी ने अपने शेरो शायरी से आए हुवे मेहमाने का दिल जिता अपने भारत देश के लिए बडी अच्छी नज्म उनहोंने गुनगुनाए–सनाउल्लाह अंसारी ने कहा इस बार स्वतंत्रता दिवस से पूर्व संध्या पर हम ऐसे क्रान्तिकारी मुसलमानों की लिस्ट प्रकाशित कर रहे हैं जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिये अपनी जानें तक कुर्बान कर दी और अंग्रेजों के जुल्म सहे।
अंसारी ने कहा फिलहाल कुछ नाम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें स्कूल की किताबों में नहीं पढ़ाये जाते लेकिन इन महापुरूष क्रान्तिकारियों ने देश की आजादी में महत्तवपूर्ण योगदान दिया है।
1. डॉ. मग्फूर अहमद एजाज़ी 2. मौलाना मंज़ूर एहसान एजाज़ी 3. आसिफ अली 4. अरुणा आसिफ अली 5. मौलाना मुहम्मद जौहर अली 6. मौलाना शौकत अली 7. बी आमना (आबादी बेगम) 8. इनायत अली 9. शहीद पीर अली 10. अली विलायत 11. अली वारिस 12. अब्दुल क़य्यूम अंसारी 13. डॉ मुख़्तार अहमद अंसारी 14. बत्ताख मियाँ अंसारी 15. मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद 16. हैदर अली 17. अशफाक़उल्ला खान! विशेष रुप से उपस्थित रहे.इबराहीमअली.जर्नल सैकट्री इरशादआलम.उप प्रधान किताबुल रहमान.हदीसअंसारी.मो॰ हबीब साहब.तमन्नेअंसारी.मनोज कुमार.सकलैन रजा.जमशैदअंसारी.सोबराती साहब.ईसराफीलअंसारी.मोहम्मद दुखा साहब.मंजुरअहमद वगैरह मौजुद रहे़!
0 Comments