संत कबीर नगर: सेमरियावा विकास खंड के अंर्तगत ग्राम बन्नी/पैड़ी मे एक शानदार कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।जिसमें आसपास के क्षेत्र की कई टीमें भाग ले रही हैं। कमेटी के कुतुबुद्दीन व सद्दाम ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ 18 अगस्त को किया गया है। शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक इस कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को पहला मैच बाघनगर व मूड़ाडीहा गांव की टीम के बीच बहुत ही रोमांचक मैच हुआ। खेलकूद का मंच प्रदान करने और नशे की लत से दूर रखने के लिए गुडलक कबड्डी टूर्नामेंट 2022 का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम कई गांव के प्रधान उपस्थिति थे। खेल युवाओं के समग्र व्यक्तित्व को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सफलता और हार खेल गतिविधियों के दो पहलू हैं। लेकिन, खेल भावना जीवन में बहुत कुछ सिखाती है। यह देखा गया है कि खिलाड़ी जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में बहुत अनुशासित और प्रभावी होते हैं। वह एक व्यवस्थित तरीके से प्रबंधन करते हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद, ग्राo प्रo आसिफ, कुबुद्दीन, कैफ, असलम, अरशद, सद्दाम, इमरान, फैजान, वसीम, अफरोज, प्रेम, अय्यूब, परवेज, मुस्ताक अहमद सहित अन्य गांव के लोग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अतहरुल बारी
0 Comments