सेमरियावां।विकास खंड सेमरियावां में जश्ने आजादी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सुबह ही से आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई। गांव गांव घर घर तिरंगा लहराया गया। स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी,युवा वर्ग की बाइक रैली,साइकिल रैली निकली।चारों तरफ खुशी का मंजर ।स्कूल कालेज सरकारी भवनों ,निजी संस्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ब्लॉक अस्पताल थाना मुख्यालय सहित सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक मकतब,मदरसों ,इंटर कालेजों में शानदार कार्यक्रम आयोजित किए गए।खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह बीआरसी स्थित जुनियर है5 स्कूल पर झंडारोहण किया।
वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।इसी तरह कस्तूरबा गांधी विद्यालय सेमरियावां में देर कार्यक्रम चला।
अवध गर्ल्स इंटर कालेज कड़जा में पूर्व आईएएस अब्दुल खालिक ,नूरूल करीम पब्लिक स्कूल बढ़या माफी में मुनीर चौधरी,अल्हीरा ग्लोबल एकेडमी सेमरियावां में फू अहमद नदवी, अल्हुदा पब्लिक स्कूल सेमरियावां में फैजान अहमद,नेशनल इंटर कालेज मूंडाडीहा बैग में मुजीबुल्लाह, एआरसी डिग्री कालेज में शमशेर अहमद,मदरसा तालीमुल कुरान सेमरियावां में मुनीर अहमद नदवी, कंपोजिट महुआरी में मनोज कुमार अनिल,जोहरा फैजे आम गर्ल्स इंटर कालेज बाघनगर शकील अहमद,मुस्लिम हायर सेकेंडरी स्कूल बाघ नगर मो अदनान, कंपोजिट विद्यालय बाघ नगर अब्दुर्रहीम ने झंडा रोहन किया।
Report: Atharul Bari
0 Comments