Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

खुशखबरी- खलीलाबाद से प्रयागराज व बनारस के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ

बस सेवा को विधायक अंकुर राज तिवारी ने ने हरी झंडी देकर बस को रवाना किया।

संतकबीर नगर:हाईकोर्ट बनारस अयोध्या सुल्तानपुर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने दो बसों का संचालन शुरू किया है। प्रयागराज व बनारस जाने वाली बसों को विधायक सदर अंकुर राज तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जिले के श्रद्धालुओं को प्रयागराज व बनारस के लिए आज बस सेवा शुरू की गयी है। श्रद्धालु अब सीधे दोनों तीर्थस्थान जाकर अपने अराध्य के दर्शन कर सकेंगे। भाजपा के डबल इंजन की सरकार भक्तों के लिए विशेष रूप से काम कर रही है।

इस दौरान सदर विधायक ने अंकुर राज तिवारी ने कहा कि सरकार ने जनहित में कदम उठाया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। कहा कि सरकार द्वारा पुरजोर कोशिश की जा रही है कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराईं जा सकें।

उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों को हिदायत दी कि वे यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार न करें। साथ ही अधिकारियों को आदेश दिया कि यदि कोई परिचालक-चालक मुसाफिरों के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसकी सेवाएं सामप्त कर दी जाएं।

Post a Comment

0 Comments