अब्दुल खालिक पूर्व आईएएस ने संभाली जिम्मेदारी
आजादी का अमृत महोत्सव भव्य तरीके से मनाया गया
सेमरियावां। अवध गर्ल्स इंटर कालेज कड़जा में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कालेज के चेयरमैन पूर्व आईएएस अब्दुल खालिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर झंडारोहण किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में बालिकाएं ,अभिभावक और क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यातिथि अब्दुल खालिक ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि वक्त बहुत कीमती है। परिश्रम का फल मीठा होता है। संसाधनों के अभाव में ढेबरी के सहारे शिक्षा हासिल की है ।आवागमन हेतु सड़क नही थी, गांवों में बिजली नहीं थी।पगडंडियों और पानी में से होकर स्कूल जाते थे।
दूर दूर तक विद्यालय नही थे मुल्क आजाद हो गया।
अब कोई कमजोर नही है। जगह जगह स्कूल खुले हैं, सभी संसाधन हैं।
बच्चियां किसी से कमजोर नही हैं
खुले आसमान में आप सब ऊंची उड़ान के लिए ऊंचे सपने देखें। खुद मालिक बने,अपना लक्ष्य निर्धारित करें।अवध गर्ल्स इंटर कालेज बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए संकल्प के साथ नई सोच के साथ संकल्पित है। शिक्षा की नई तकनीक के साथ नए सत्र के साथ नवाचार द्वारा शिक्षा देने का उचित प्रबंध किया गया है।दिल्ली लखनऊ जैसी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई जाएगी। साइंस के लैब के साथ लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
इसके पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
उन्हें ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बुनियाद इंडिया के शोहेब अहमद खान, जामिया दरियाबाद के मैनेजर अतीकुर्रहमान नदवी,इनामुल्लाह प्रिंसिपल,अबू बकर प्रिंसिपल,मुजीबुल्ला प्रिंसिपल,जमाल अहमद प्रिंसिपल,कमरे आलम सिद्दीकी,शब्बीर अहमद, जहीर अहमद, जैनुललाह सेठ,अबुल वफा प्रधान,जफीर अली आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अतहरुल बारी
0 Comments