जानकारी के अनुसार ठठराही वार्ड के रहने वाले जय कृष्ण कांदू बुधवार को घर के पास स्थित कुएं की सफाई करा रहे थे।
कुएं के अंदर मजदूरों के हाथ महावीर की मूर्ति लगी। मूर्ति कुएं से बाहर निकाली गई। कुएं में महावीर की मूर्ति मिलने की खबर कस्बे में फैल गई। कुएं की सफाई करा रहे जय कृष्ण ने मामले की सूचना मेंहदावल के थानेदार को दी।
एसडीएम योगेश्वर सिंह ने बताया कि मूर्ति की लंबाई करीब सवा फीट और वजन करीब तीन किलो है। मूर्ति को सुरक्षित थाने के माल गोदाम में रखवा दिया गया। डीएम और एडीएम को मामले की सूचना दी गई है। डीएम के माध्यम से मूर्ति के संबंध में पुरातत्व विभाग को सूचना दी जाएगी। पुरातत्व के परीक्षण के उपरांत की इसके बारे में आगे बताया जा सकेगा।
एसडीएम योगेश्वर सिंह ने बताया कि मूर्ति की लंबाई करीब सवा फीट और वजन करीब तीन किलो है। मूर्ति को सुरक्षित थाने के माल गोदाम में रखवा दिया गया। डीएम और एडीएम को मामले की सूचना दी गई है। डीएम के माध्यम से मूर्ति के संबंध में पुरातत्व विभाग को सूचना दी जाएगी। पुरातत्व के परीक्षण के उपरांत की इसके बारे में आगे बताया जा सकेगा।
0 Comments