बाघनगर। सेमरियावा विकास खंड अंर्तगत बाघनगर जूनियर हाईस्कूल में 75वा आजादी अमृत महोत्सव के तहत तप्पा उजियार क्षेत्र के सरकारी स्कूलों मे तथा अन्य जगहों पर भी तिंरगा फहराया गया।
जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों ने वीर जवानों के नारे लगाए। साथ ही प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान स्कूल के अध्यापक मौजूद रहें।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा लगाना है। इसके लिए 13 से 17 अगस्त तक कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यक्रम में सभी से जुड़ने के लिए अपील भी किया जा रहा है। साथ ही लोगों को तिरंगा लगाने से लिए जागरूक भी किया जा रहा है।स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुती की।
देश को स्वतन्त्रता प्राप्त किये हुये 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। सम्पूर्ण देश में स्वतन्त्रता के 75 वें अमृत महोत्सव के आयोजन समारोह पूर्वक किये जा रहे हैं। देश को स्वतन्त्रता प्राप्त किये हुये 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं । सम्पूर्ण देश में स्वतन्त्रता के 75 वें अमृत महोत्सव के आयोजन समारोह पूर्वक किये जा रहे हैं।
रिपोर्ट: अतहरुल बारी
0 Comments