इसी क्रम में आज संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के दुल्हापार में समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता पौली प्रथम जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल यदुवंशी ' बादल ' ने की।
सपा नेता राहुल यादव ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर आज पौली ब्लॉक के दुल्हापार चौराहा पर समाजवादी सदस्यता का अभियान चलाया गया जिसमें सैंकङों लोगों ने सपा की नीतियों से और माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर राहुल यदुवंशी 'बादल' के साथ दुल्हापार क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम खान, जिला पंचायत सदस्य मनोज पहलवान, सोनहन बीडीसी प्रतिनिधि मोहम्मद कलीम व दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम
0 Comments