Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: नवागत डीएम प्रेम रंजन सिंह से मिलकर जिला पंचायत सदस्यों ने किया स्वागत

संत कबीर नगर: जनपद के नवागत ज़िलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के कार्याभार संभालने के बाद आज जनपद के जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम‌ से मुलाकात कर जनपद आगमन पर उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

पूर्व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के तबादले के बाद प्रेम रंजन सिंह की जनपद संत कबीर नगर में ये पहली तैनाती है इससे पहले वो गोरखपुर में अपनी सेवा दे रहे थे।
प्रेम रंजन सिंह ने अपने कुशल कार्य क्षमता के बल पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं और कई सम्मान भी हासिल किए हैं।

यहां तक कि उन्हें बेहतरीन कार्य करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह से मुलाकात करते समय वार्ड संख्या 13 के जिला पंचायत सदस्य अख्तर आलम ने कहा कि युवा जिलाधिकारी का जनपद में स्वागत है उनसे मिलकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं और हम सब मिलकर जनपद संत कबीर नगर के विकास कार्यों के लिए शत प्रतिशत देने के लिए तत्पर हैं।



वहीं वार्ड संख्या 30 से युवा जिला पंचायत सदस्य जावेद आलम ने भी जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह को फूल भेंट कर उनका स्वागत किया और साथ मिलकर जनपद को नयी ऊंचाईयां प्रदान करने का भरोसा दिलाया‌।

इस अवसर पर वार्ड संख्या 23 से जिला पंचायत सदस्य राम सिंह यादव भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी जिलाधिकारी महोदय का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं और साथ मिलकर जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर करने की बात कही।

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सभी जिला पंचायत सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनपद के सभी पात्रों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाना एवं जिले का विकास ही मेरी प्रथम प्राथमिकता है।

रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम

Post a Comment

0 Comments