संतकबीरनगर। आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत अच्छा काम करने वाले निजी व सरकारी अस्पतालों को आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती आयुष्मान नोडल अधिकारी बस्ती सी एल कनौजिया द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्टार हॉस्पिटल बस्ती के प्रबंधक एहतेशाम चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के नोडल आफिसर डा.सी एल कन्नौजिया ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए तथा जरूरत पड़ने पर इन्हें योजना के तहत लाभान्वित भी कराया जाए।
इस योजना के तहत एक परिवार को एक साल में पांच लाख रुपए तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। लाभार्थी योजना से संबद्ध निजी व सरकारी अस्पताल कहीं भी इलाज करा सकते हैं।
0 Comments