Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Dhanghata: पौली बैंक में जमा करने गए युवक की जेब से रुपया हुआ गायब

संत कबीर नगर : पौली ब्लॉक क्षेत्र के पौली चौराहे से 100 मी0 पश्चिम स्थित सेंट्रल बैंक रोसया बाजार में सोमवार को शिवबखरी गाँव निवासी महेन्द्र पासवान पुत्र ढोढई स्वयं सहायता समूह के खाते में पाँच सौ जमा करने बैंक पहुँचे।

रुपया जमा करने के लिए जैसे ही काउंटर के पास लाइन में लगे पेंट के पीछे वाली जेब मे रखा सोलह सौ रुपए किसी ने निकाल लिया और चलता बना ।

घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस चौकी प्रभारी को लिखित तहरीर देकर न्याय की माँग की है।

रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम

Post a Comment

0 Comments