Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Director Shadab Siddiqui के नए गाने 'Waang Paaniyaan' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

डायरेक्टर शादाब सिद्दीकी (Shadab Siddiqui) और गायक रनवीर का नया गाना 'वांग पानीयां' रिलीज हो गया है।

गाना 3 दिन पहले ही रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया और एक मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. गाने में रनवीर और विशाखा राघव मुख्य रोल में हैं।

गाना Elegant Eye Music ने रिलीज़ किया है।

गाने की बात करें तो इसे रनवीर ने गाया और शादाब सिद्दीकी ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस गाने को लिखा है सुखी कांग ने। गाने का म्यूजिक शिवम‌ ग्रोवर ने दिया है।

डायरेक्टर शादाब सिद्दीक़ी ने इससे पहले टी सिरीज़ प्रोडक्शन के सुपर हिट गाने 'पल पल' का डायरेक्शन किया है जिसको लाखों लोगों ने पसंद किया है इस गाने में अभिनेता एजाज खान द्वारा काम किया गया है।

साल 2016 में "लव इन स्लम" एक लघु फिल्म बनाकर एक निर्देशक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले शादाब सिद्दीकी की चर्चा 2017 में हुई, जब उन्होंने दूसरी शॉर्ट फिल्म "ह्वेयर इज नजीब" बनाई और अब इनका नया गाना 'वांग पानीयां' पंजाबी थीम पर दुनिया के सामने है इससे पहले शादाब ने पलक मुच्छल के साथ मिलकर 'तुम बिन' गाना बनाया था जो बंगाली थीम पर था और लोगों मे उस गाने को बहुत सराहा था और हाल ही में शादाब सिद्दीकी का एक और गाना जो वांग पानियां से पहले रिलीज हुआ था इश्क़ मुसाफिर था जिसे यूट्यूब पर अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।





रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम


Post a Comment

0 Comments