
खलीलाबाद नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को शासन ने निलंबित कर दिया है। कुछ दिन पहले ईओ का एक सरकार विरोधी पोस्ट वायरल हुआ था।इसमें उन्होंने भाजपा विधायक के खरीद-फरोख्त और एयरपोर्ट बेचने की बात कही थी।
ईओ की पोस्ट पर जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव सहित भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताई थी। साथ ही कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा था। मामले को शासन ने गंभीरता से लेते हुए इओ को निलंबित कर जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया है।
दो दिन पहले का मामला
नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार का दो दिन पहले एक पोस्ट वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने लिखा था, "ऐसा ही चलता रहा तो आगे चलकर स्कूलों में गणित के सवाल कुछ इस तरह होंगे, 3 एयरपोर्ट बेचकर 15 विधायक खरीदे गए, 35 विधायक के लिए कितने एयरपोर्ट बेचने पड़ेंगे....!"
पोस्ट सामने आने के बाद राजनीति शुरू हो गई थी। भाजपाइयों ने ईओ के पोस्ट का विरोध जताया था। इस पर अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या ने सफाई दी थी। बताया था, "व्हाट्सएप्प पर मैसेज आया था, मैंने उसको गंभीरता से लिया नहीं था, गलती से फारवर्ड हो गया होगा।"
0 Comments