सेमरियावां संतकबीरनगर दुधारा थाना क्षेत्र के दशावां गांव के पूरब दिशा में लगे बिजली के 100 केवीए ट्रांसफार्मर में रात लगभग 9 बजे अचानक आग लग गई। जिससे ग्राम वासियों एवं राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। बिजली अधिकारियों को सूचना देने के बाद आपूर्ति बंद कराई गई। इसके बाद आग पर काबू पाया गया।
दशावां गांव के पूरब की ओर लगे ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की देर रात को अचानक आग लग गई। ट्रांसफार्मर धू धू कर जल गया आग की लपटें देखकर ग्रामवासी एवं राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आग लगने की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। आपूर्ति को बंद किया गया। ग्राम वासियों की सजगता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
रिपोर्ट: नफीस सिद्दीकी
0 Comments