Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: स्वर्गीय शेख हसन मेमोरियल नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

संतकबीरनगर। शिक्षा से जहां चारित्रिक, नैतिक विकास होता है तो वहीं खेल से शारीरिक, सामाजिक तथा मिलजुलकर लक्ष्य की प्राप्ति की सीख मिलती है इसलिए शिक्षा के साथ खेल का होना भी जरूरी है।उक्त बातें पूर्व विधायक तथा सपा नेता दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सोमवार को बिगरा अव्वल में आयोजित स्व. शेख हसन मेमोरियल नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहीं। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के मान समय पर कोई आंच नहीं आने दिया जाएगा। मैंने अपने कार्यकाल में  क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को बिना किसी भेदभाव के दूर करने का काम किया है। चुनाव में हार के बाद भी लोगों के सुखदुख में शामिल हो रहा हूँ। 

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर होना चाहिए इससे आगे बढ़ने की लोगों में जहां हौसला बढ़ता है तो वहीं सीख मिलती है। 
सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खान ने कहा कि आज के मशीनी युग में फिटनेस बनाए रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है। खेल से सामाजिक समरसता तथा आपसी सहयोग बढ़ता है। 

इस दौरान जमालुद्दीन, मुहम्मद इनामुल्लाह कुरैशी, अनीस अहमद, एजाज अहमद उर्फ राजू, इम्तियाज अहमद, जमालुद्दीन, महफूज अहमद, अब्दुल हकीम, अबसार अहमद, गौहर अली खान जिलाध्यक्ष सपा, हबीबुर्रहमान, वकील अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। उद्घाटन मैच जमालपुर और सफियाबाद के बीच खेला गया।

रिपोर्ट: अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments