Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Semariyawan: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जलभराव से मरीज परेशान


सेमरियावां संतकबीरनगर कई दिनों से लगातार हो रही मुसलसल बारिश से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर सेमरियावां में जलभराव हो गया है जिससे मरीजों और तीमारदारो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र में हर दिन कई सौ लोगों का आवागमन रहता है। इसके बावजूद इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां पर आने वाले लोगों का कहना है कि भले ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल बेहतर तरीके से करने की बात कही जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है।

ऐसे में लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान कराया जाए। बता दें कि सेमरियावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर बारिश से जलभराव की समस्या हो रही है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। दूसरी ओर यहां पर आने वाले लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


लोगों ने मांग उठाई कि इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। वहीं इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रां ने कहा है कि  सीएचसी की सभी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया जा रहा है। इस समस्या का भी जल्द समाधान होगा

रिपोर्ट: नफीस सिद्दीकी

Post a Comment

0 Comments