Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

CM Yogi का आदेश: 15 नवम्बर तक गड्ढा मुक्त हों यूपी की सङकें

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल गुरुवार को लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी को 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त बनाने का निर्देश दिया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि गांव, शहर सभी प्रदेशवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी का हक है. सीएम ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की सड़कों को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी हमारी है. इतना ही नहीं इस बैठक में सीएम ने 8 अक्टूबर से शुरू हो रहें भारतीय सड़क कांग्रेस के 81वें अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा भी की.

लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम ने कहा कि गड्ढा मुक्त बनाने के साथ ही सड़कों का रखरखाव भी ध्यान रखा जाना चाहिए. सड़कों की मरम्मत पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि सड़क निर्माण में निजी क्षेत्र के निवेशकों की भी मदद ली जानी चाहिए.

पिछले 5 साल में हुआ अभूतपूर्व कार्य 

सीएम योगी ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी प्रगति का माध्यम होती हैं. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पिछले 5 साल में इस क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. आज सुदूर गांवों तक अच्छी सड़कों की कनेक्टिविटी है. बॉर्डर एरिया तक बेहतरीन सड़कों का संजाल है. इसका सीधा लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है. पीडब्ल्यूडी, नगर विकास, सिंचाई, आवास और शहरी नियोजन, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, गन्ना विकास विभाग, औद्योगिक विकास विभाग सहित सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभाग इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार करें. औद्योगिक क्षेत्रों और कृषि मंडी क्षेत्रों में अच्छी सड़कों का होना आवश्यक है. इस पर विशेष ध्यान दिया जाए. गड्ढा मुक्ति का यह अभियान 15 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाना चाहिए.


रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम

Post a Comment

0 Comments