Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Dhanghata: राम जानकी मार्ग निर्माण के लिए AIMIM नेता जावेद आलम ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

धनघटा: ऐतिहासिक राम‌जानकी मार्ग अपनी बदहाली का रोना रो रहा है और सरकार तमाशबीन बनी हुई है।

हालांकि योगी सरकार ने सङकों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश तो ज़रूर दिया है लेकिन राम जनकी मार्ग का कायाकल्प अब तक नहीं हो पाया है जिसकी वजह से आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती है और जान का जोखिम‌ बना रहता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए वार्ड संख्या 30 से AIMIM जिला पंचायत सदस्य जावेद आलम ने आज जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह से मिलकर इस बदहाल सङक का मुद्दा उठाया और ज्ञापन देकर राम जनकी मार्ग को सुधारने की अपील की।

डीएम प्रेम रंजन सिंह ने भी जावेद आलम के ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम


Post a Comment

0 Comments