Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Ludhiana: धूम‌धाम से किया गया जलूस ए मोहम्मदी का आयोजन

हजरत पैग़म्बर मोहम्मद सल्ल्ल्लाहो अलैहे व सल्लम ने पूरी दुनियां के लोगों के लिए रहमत बनकर आऐ : सनाउल्लाह अंसारी 

अमन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हजरत पैगम्बर मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे व सल्लम के पावन जन्मदिवस पर्व के मोके पर एक विशाल जलूस ए मोहम्मदी का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिस की अगुवाई सोसाइटी के पंजाब अध्यक्ष सनाउल्लाह अंसारी ने की,जलुसे मोहम्मदी की सदारत हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद सईद हसन खां साहब ने की और  सभी घर्म के लोगों के सलामती केलिए दुवा की गई।
इस अवसर पर विशेष तौर से पहुंचे MLA मदन लाल बग्गा आम आदमी पार्टी को सोसाइटी के चेयरमैन मोहम्मद ईबराहीम अली ने टरोफी  देकर सम्मानीत कीया गया मदन लाल बग्गा ने कहा पंजाब के सभी लोग जाती घर्म से उपर होकर सब का सम्मान करता उनहोने कहा आप लोगों ने मील कर हमें विधायक बनाया है हमारी जहां भी जरुरत पडेगी निसंकोच हम से समस्या बताईये,वहीं अश्वनी कुमार शर्मा- अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी )को ट्राफी देकर सम्मानीत कीया गया और SHO राजेश ठाकुर जी थाना दरेसी को ट्राफी भेंट किया।

सोसाइटी द्वारा जलूस ए मोहम्मदी को शहर के इलाके फरीद नगर से शुरू होकर बाल सिंह नगर से बाजवा नगर  बालमिकी चौक माधोपुरी ,से गऊशाला,कसमीर नगर ,किरपाल नगर,जिटीरोड,अन्य जगहों से होते हुवे बापु स्कुल बस्ती जोधेवाल में सम्पन्न हुवा इस मोके से सम्बोधित करते हुवे सोसाइटी के अध्यक्ष सनाउल्लाह अंसारी ने कहा 12 रबीउल अव्वल के दिन नबीए करीम सलल्लाहो अलैहे व सल्लम दुनिया में तसरीफ लाए पूरी कायनात के लिए रहमत बन कर आऐ पूरी दुनियां के लोगों को प्यार और मोहब्बत का पैगाम दिए यहाँ तक पेड़ पौधे खुशियाँ मानाने लगे।

अंसारी ने कहा 12 रबीउल अव्वल के दिन सारी दुनियां में जलूस मोहम्मदी का जश्न मनाया जाता है अंसारी ने लुधियाना पुलिस प्रशासन का अभार जताकर सुक्रिया अदा कीया अंसारी ने कहा पंजाब के सभी वर्ग के लोगों को हम बधाई देते हैं जलुसे मोहम्मदी को कामियाब किया।

इस मोके से मौजूद रहे सोसाइटी के चेयरमेन इब्राहिमअली इरशादआलम  मंजूरअहमद अब्दुलमन्नान कलामुद्दीन किताबुलरेहमान जमशेदअंसारी राहीबस्तवी,नाजिर हुसैन,बबलु अंसारी,जियाउद्दीन,छोटे अंसारी, मनजुरअहमद,आरिफअंसारी,हबीबअंसारी,आलमगीरअंसारी,अब्दुल  मन्नानअंसारी,रकीबुलअंसारी,ईसलामअंसारी,जाहीदअंसारी,शमीमअंसारी,मनसुरअंसारी,तौफीकअंसारी,तैकीर रजा,नेक मोहम्मद, सकलैनरजा गोलू रजा शमीमअंसारी इखलाकअंसारी मुन्नाअंसारी सेराजअंसारी हदीस अंसारी अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments