सेमरियावां, संतकबीरनगर: रविवार को सेमरियावां पहुंचे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी व मिस्टर ओलंपिया अरहान अंसारी ने चौधरी फिटनेस हाउस का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। इस दौरान अधिक संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
इस दौरान सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि सेहत को दुरुस्त रखना है तो एक्सरसाइज करना जरूरी हैं। एक्सरसाइज से ना सिर्फ शरीर बल्कि दिमाग को भी काफी फायदा होता है।
उन्होंने कहा कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में व्यस्तता से समय निकालकर एक्सरसाइज करना अत्यंत आवश्यक हैं। इस दौरान मिस्टर ओलंपिया व फिटनेस मॉडल अरहान अंसारी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।' आज के युवाओं को हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है एक्सरसाइज सही तरीके से की जाए तो बड़ी से बड़ी शारीरिक समस्या और बिमारी से जीता जा सकता है उन्होंने कहा कि चौधरी फिटनेस हाउस से क्षेत्र के लोगो को लाभ मिलेगा।
इस मौके पर बसपा के दिग्गज नेता मशहूर आलम चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख महमूद अहमद चौधरी, मोहम्मद अहमद, फिरोज नदवी, इजहार अहमद शोएब अहमद नदवी, फूजेल नदवी, सेहुड़ा प्रधान अफजाल अहमद, एजाज मुनीर, महफूज अहमद, अबूजर चौधरी, वसीम अहमद, तनवीर चौधरी, जियाउद्दीन, फहीम अहमद, उसमान अहमद सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अतहरुल बारी
0 Comments