Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: पौली समेत जनपद में चार नये थानों का जल्द होगा निर्माण

संतकबीर नगर : जनपद को चार नए थानों का सौगात मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। जनप्रतिनिधियों के भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने पुलिस अधीक्षक से नए थानों के लिए रिपोर्ट मांगी है। कांटे, काली जगदीशपुर, लौहरैया और पौली में नया थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जनपद की लगभग 20 लाख की जनसंख्या पर अभी आठ थाने हैं। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शासन जिले में थानों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। अभी यहां एक कोतवाली खलीलाबाद है। इसके अलावा धर्मसिंहवा, बेलहर कला, मेंहदावल, बखिरा, दुधारा, महुली, धनघटा थाना है। जनपद मुख्यालय पर एक महिला थाना भी है।

पुलिस प्रशासन के अनुसार, थाना बनने के लिए करीब 75 हजार की जनसंख्या का मानक निर्धारित है। जनसंख्या के हिसाब से महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की आबादी एक लाख 25 हजार, धनघटा थाने की लौहरैया पुलिस चौकी क्षेत्र की जनसंख्या करीब एक लाख 75 हजार है। इसी थाना क्षेत्र के पौली की जनसंख्या भी थाना बनने का मानक पूरा करती है। यहां एक लाख 15 हजार की आबादी है।

खलीलाबाद कोतवाली की कांटे पुलिस चौकी क्षेत्र की जनसंख्या भी एक लाख 65 हजार है। खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी और धनघटा के विधायक गणेश चंद्र चौहान ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद की आबादी के हिसाब से थाना नहीं होने का मुद्दा उठाया था। पूर्व में भी भेजा जा चुका है प्रस्ताव वर्ष 2008 में धनघटा के तत्कालीन विधायक अलगू चौहान की पहल पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुग्रीव गिरि ने पांच नए थाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। इसमें बखिरा थाना क्षेत्र का बेलहर कला भी शामिल था, लेकिन उस प्रस्ताव पर शासन ने कोई रुचि नहीं दिखाई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। वर्ष 2020 में मेंहदावल के तत्कालीन विधायक राकेश सिंह बघेल की पहल पर बेलहर कला नया थाना बना।

Post a Comment

0 Comments