Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक मूल्यों का होना है जरूरी- कारी मोहम्मद अरशद कासिमी

संतकबीरनगर। शनिवार को सेमरियावां स्थित अलहिदायह ग्रुप आफ पब्लिक स्कूल में किरत और
नात प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।अलहिदायह ग्रुप आफ पब्लिक स्कूल सेमरियावां में नात और किरत प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन किया गया।इस दौरान कारी मोहम्मद अरशद कासिमी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक मूल्यों का होना जरूरी है। शिक्षा का मकसद बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारकर सामाजिक रूप से उपयोगी बनाना है। तालीम के साथ अच्छी तरबीयत का होना जरूरी है। बच्चों में अच्छे संस्कार हों इसका ध्यान शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों को भी देना होगा।


इस दौरान निर्णायक समिति के सदस्य परवेज अहमद ने कहा कि जितनी आवश्यकता आधुनिक शिक्षा की है उससे कहीं ज्यादा नैतिक मूल्यों की है। इस अवसर पर संचालक निसार अहमद, निर्देशक अबरार अहमद, अर्शी अहमद, उरूषा रिजवान, प्रियांशु पाण्डेय, अशरफ अहमद, अफ्फान अहमद, नाजरा, उज्मा, शाइस्ता, सना, कहकशां, रेनू, तौफीक अहमद आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 31 बच्चों ने भाग लिया। 


इन बच्चों को किया गया सम्मानित

किरत प्रतियोगिता में अबू होरैरा(प्रथम), नासिरा जावेद (द्वितीय), रिदा अंजुम(तृतीय), रूबा खातून (चतुर्थ), मुहम्मद रैयान(पंचम)

नात प्रतियोगितआ में हिरा फातिमा (प्रथम), नुजहत फातिमा (द्वितीय), सलीम(तृतीय), सादिया खातून (चतुर्थ), हुदा अल्फिया(पंचम)

रिपोर्ट- अतहरुल बारी

Post a Comment

0 Comments