Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant kabir nagar: फर्जी आधार कार्ड बनाकर लंदन में रह रहे व्यक्ति की बेच दी जमीन, पीङित को नहीं मिल रहा न्याय

संतकबीरनगर: पांच साल से लंदन में रह रहे व्यक्ति की जमीन को कुछ लोगों ने आधार कार्ड में जालसाजी करके बेच दिया। इसमें रजिस्ट्री विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों पर भी मिलीभगत का आरोप है। इस मामले में छह नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया गया है।

थाना महुली के छितही गांव निवासी सहाब अहमद पांच साल से परिवार सहित लंदन में रह रहे हैं। जिले में कई स्थानों पर उनकी जमीन है। धनघटा क्षेत्र के करमा गांव निवासी अब्दुर्रउफ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सहाब अहमद उनके मौसा लगते हैं। यहां उनकी जमीन की देखभाल तथा खेतीबारी वही देखते हैं।

छितही के राशिद ने फर्जी और कूट रचित तरीके से साहब अहमद पुत्र अकबाल अहमद के नाम का आधार कार्ड बनवाकर इसी साल 22 जून को ग्राम घोरहट की जमीन में से 0.1675 हेक्टेयर विजयलक्ष्मी पत्नी कमलनाथ ग्राम भैसही उर्फ भैंसवरिया पोस्ट लूतुही को रजिस्ट्री कर दी। जबकि आठ जुलाई को गाटा संख्या 339/0.210 हेक्टेयर में से 0.1675 हेक्टेयर जमीन हीरावती पत्नी भागीरथी, लौहरी पत्नी निर्मल, अशरफा पत्नी तिलकधारी व अंगद निषाद पुत्र बुद्धि राम निषाद निवासी ग्राम अगया को बेच दी।


27 जुलाई को राशिद अली एवं अन्य गाटा संख्या 112/0.210 हेक्टेयर में से 0.182 हेक्टेयर सुनरावती पत्नी कलेश निवासी घोरहट को नौ लाख पच्चास हजार रुपये में बेची। सोनरावती ने जावेद ग्राम छितही के खाते में पांच लाख तथा एजाज अहमद खान छितही के खाते में भी रुपये ट्रांसफर किए हैं। राशिद ने अपने गांव के जावेद अहमद, सिराज अहमद, जबीउल्ला तथा लेखक महेंद्र सिंह के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री ऑफिस धनघटा के अधिकारियों व कर्मचारी की मिलीभगत एवं सहयोग से उक्त तीनों जमीनों की रजिस्ट्री दूसरों के नाम कर दी है।

पीड़ित साहब अहमद का आरोप है कि उसके आधार कार्ड की फोटोकॉपी छितही गांव निवासी जबीउल्ला के पास है। जिसका दुरूपयोग कर अवैधानिक रूप से आधार में संशोधन करा कर राशिद पुत्र मकसूद को सहाब अहमद पुत्र अकबाल खान बनाकर पेश किया गया है। इस जालसाजी में छितही गांव निवासी अजय कुमार उर्फ शेरा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

एसओ रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी अब्दुर्रउफ पुत्र मक्तूब अली की तहरीर पर राशिद, जावेद अहमद, सेराज अहमद खान, जबीउल्ला खान, अजय कुमार उर्फ राना निवासी छितही, लेखक महेंद्र सिंह पता अज्ञात व रजिस्ट्री आफिस धनघटा के अन्य अधिकारी, कर्मचारी नाम पता अज्ञात के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।


Post a Comment

0 Comments